Ek Baat Batao Toh


 एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो

तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना
तुम जिनके हो अभी उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना

जानी ने रो रो कर समंदर भर दिया
क्या तुम भी रो रो के नदियां भरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो

हो मेरी इस गल दा कोई जवाब देदे ना
एह खुद नु सवाल बार करा मैं
एह खुद नु सवाल बार करा मैं

मैं प्यार करा ओहनू जो प्यार करे मैनु
या ओदा होजा जिदे नाल प्यार करा मैं
या ओदा होजा जिदे नाल प्यार करा मैं

इतना फरक मेरी और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो

वो कौन है मुझसे पूछे मेरी हमसफ़र हर बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे उसे कई बारी

जो हम तेरे न हुए उनके भी होंगे न
हम वादा करते है क्या तुम भी करते हो
एक बात बताओ तो यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो

हो इतना न करो तुम याद की दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके है अभी उसे छोड़ना पड़ जाए
इतना न करो तुम याद की दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके है अभी उसे छोड़ना पड़ जाए

तुम्हे जो भी कहना है कह दो
इतना क्यों डरते हो
तुम हमपे ज्यादा मरते थे
या उनपे मरते हो

मैं अब तो चला गया हु
अब तो जवाब दो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट